सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों की सेवा जारी 

सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों की सेवा जारी 


जयपुर टाइम्स 
सुजानगढ़ (नि.सं.)। द् यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ की ओर से सोमवार को स्थानीय राजकीय झंवर बालिका उ मा विद्यालय में ऊनी वस्त्र किट्स वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।  मूंदड़ा सेवा ट्रस्ट जसवंतगढ़ के ट्रस्टी व प्रबुद्ध समाजसेवी गोपीकृष्ण मूंदड़ा के सौजन्य से उनके पुत्र सुरेशचन्द्र मूंधड़ा की स्मृति में आयोजित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश देवठिया ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपीकृष्ण मूंदड़ा ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे निष्ठा, परिश्रम व लगन के साथ शिक्षा ग्रहण कर अपने लक्ष्य को अर्जित करें। क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया कि आयोजन के माध्यम से 4 सरकारी विद्यालयों (राजकीय झंवर बालिका मा विद्यालय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय संख्या 10 व 8 और रा उ प्रा वि मारोठिया ग्राम के विद्यालयों के 105 जरूरतमंद विद्यार्थियों को ऊनी स्वेटर, जुराब, कैप व दस्तानों के किट्स उपलब्ध करवाए गए। ऊनी वस्त्र किट्स प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खिल उठे। शाला प्राचार्या कुसुम शर्मा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए यंग्स क्लब की ओर से शाला व विद्यार्थी सहयोग के लिए क्लब का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि देवकिशन मालपानी, गौ सेवक मूलचन्द तिवाड़ी, किशनलाल चांडक, अजय बोचीवाल, सत्य नारायण चांडक, रामावतार मंत्री, क्लब प्रतिनिधि दानमल शर्मा, हाजी मोहम्मद आदि मंचस्थ रहे। संचालन शिक्षक बोदूराम शास्त्री ने किया। अतिथियों का माल्यार्पण की ओर से स्वागत उप प्राचार्य चैन प्रकाश प्रजापत, व्याख्याता स्वनन्दा म्हैण, हरिप्रसाद टेलर, विकास प्रजापत, बलदेवसिंह ढाका, योगेंद्र भोजक, पवन शर्मा, विमला प्रजापत, गोपाल जाखड़, धर्मपाल, सीताराम मीणा, आशुराम ने किया। धन्यवाद ज्ञापन क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने किया।