नीलगर समाज की 80 प्रतिभाओं का किया सम्मान

नीलगर समाज की 80 प्रतिभाओं का किया सम्मान


जयपुर टाइम्स 
सुजानगढ़ (नि.सं.)। स्थानीय इकरा एज्यूकेशन वेलफेयर सोसायटी की ओर से नीलगर समाज का दूसरा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें समाज की 80 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। न्यायिक अधिकारी इसरार अहमद के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति निलोफर गौरी ने की। कार्यक्रम में पार्षद इदरीश गौरी, डॉ. मुस्लिम शेख, समाज के सदर हसन भाटी, पूर्व सभापति सिकन्दर अली खिलजी, मो. सलीम बेहलीम, आबिद टेलर, उमरदीन, आरिफ चौहान, सफी खिलजी, सलीम खुड़ीवाला आदि लोग मंचस्थ रहे। सभापति निलोफर गौरी ने कहा कि आज हमारा समाज शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की कर रहा है, यह काफी अच्छी बात है। कार्यक्रम में वक्ताओं ने शिक्षा के क्षेत्र में मास्टर भंवरलाल मेघवाल की ओर से करवाए गए कार्यों को याद किया। इस अवसर पर समाज के सभ्रांत नागरिकों ने जागरूकता दिखाते हुए शिक्षा के लिए सहायता राशि की भी घोषणा की। कार्यक्रम में मो. मुंशी, रफीक राजस्थानी, शेर मो. क्याल, ज्यान मो. भाटी, पार्षद आसिफ अली चौहान, पार्षद जाकिर क्याल, पूर्व पार्षद खालिद गौरी, जब्बार क्याल, इस्माइल क्याल, सोहिल गोपालपुरिया, दलीप गोपालपुरिया सहित नीलगरान समाज के अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन इमरान खान ने किया।