ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में हंगामा: विपक्ष की नारेबाजी, सदन 12 बजे तक स्थगित; स्पीकर बोले- प्रश्नकाल के बाद होगी चर्चा

संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हुआ, लेकिन पहले ही दिन लोकसभा की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई। विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा की मांग करते हुए जोरदार नारेबाजी की। इसके चलते स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
स्पीकर ने विपक्ष से अपील करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर प्रश्नकाल के बाद चर्चा की जाएगी और सरकार सभी सवालों का जवाब देगी। उन्होंने कहा कि सत्र के पहले दिन ऐसा आचरण उचित नहीं है, हमें सदन की गरिमा बनाए रखनी चाहिए।
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन परिसर में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह सफल रहा। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने 22 मिनट में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस ऑपरेशन में भारत की सैन्य क्षमता और मेड इन इंडिया हथियारों की ताकत दुनिया ने देखी।
सत्र में ऑपरेशन सिंदूर के अलावा भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा किए गए सीजफायर दावे और बिहार वोटर लिस्ट जैसे मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है। विपक्ष ने स्पष्ट किया है कि वह प्रधानमंत्री से इन सभी मुद्दों पर सीधा जवाब चाहता है।