जयपुर में युवक की हत्या कर सोशल मीडिया पर लिखा- 'बदला पूरा हुआ'; सीने पर किए 14 चाकू वार, परिजन ने हाईवे जाम की कोशिश की

जयपुर में युवक की हत्या कर सोशल मीडिया पर लिखा- 'बदला पूरा हुआ'; सीने पर किए 14 चाकू वार, परिजन ने हाईवे जाम की कोशिश की

जयपुर के जामडोली इलाके में रविवार रात एक 22 वर्षीय युवक विपिन नायक उर्फ विक्की की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी अनस खान उर्फ शूटर ने विपिन को आवाज देकर घर के सामने बुलाया और पास आते ही उस पर चाकू से ताबड़तोड़ 14 वार किए। ज्यादातर वार उसके सीने पर किए गए, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

वारदात के बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर लिखा, "आज बदला पूरा हुआ," और एक घंटे बाद उसे डिलीट कर दिया। हत्या की जानकारी मिलते ही इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस को कई थानों से बल बुलाना पड़ा।

सोमवार सुबह मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने जयपुर-आगरा हाईवे जाम करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर तैनात भारी पुलिस बल के कारण वे सफल नहीं हो सके।

पुलिस के अनुसार, आरोपी अनस और उसके साथी बाइक से आए थे। वारदात के बाद अनस ने चाकू लहराकर लोगों को धमकाया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मामले ने शहर में सनसनी फैला दी है और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।