करियर मेला पीएम श्री विद्यालय में हुआ आयोजित।

फालना बाली /पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में दिनांक 10 फरवरी सोमवार को 2बजे एक दिवसीय करियर मेले का आयोजन किया गया संस्था प्रधान दलपत राज चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी राम किशोर गोयल, राकेश अग्रवाल, अमित मेहता पार्षद भरत चौधरी,श्रीपाल सिंह,प्रमोद शर्मा आरसीएम के मोहम्मद सत्तार बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य कविता गहलोत आदि लोगों की उपस्थति में सम्पन्न हुआ यह करियर फेयर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में जागरूक करना है। ये करियर मेला 9 वी से 12 वी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया इसमें उन्हें भविष्य के विभिन्न कैरियर क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी गई एवं यहाँ उपस्थित वक्ताओं ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को करियर सँवारने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करनी चाहिए इस अवसर पर छात्राओं ने अनेक प्रकार के चार्ट बनाकर करियर के बारे में बताया एवं बच्चों ने विभिन्न प्रकार के स्टॉल,चार्ट्स,मॉडल एवं अन्य गतिविधियों से लगातार बड़े ही आत्मविश्वास के साथ अपनी बात अन्य तक पहुँचाने का उदाहरण प्रस्तुत किया इस अवसर पर संस्था प्रधान चौधरी ने उपस्थित सम्मानीय अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि बच्चों का कार्यक्रम में करियर के प्रति बहुत ही उत्साह बना हुआ था कार्यक्रम का सुव्यवस्थित मंच संचालन देवाराम बंजारा ने किया एवं कार्यक्रम मैं संस्था के सम्पूर्ण स्टाफ़ उपस्थित रहे*