उज्जैन वीर मामाजी और अर्बुदा माताजी दर्शन के लिए पैदल संघ का शुभारंभ

उज्जैन वीर मामाजी और अर्बुदा माताजी दर्शन के लिए पैदल संघ का शुभारंभ

सुमेरपुर, 10 अक्टूबर। उपखंड के पालडीजोड़ गांव से गुरुवार को उज्जैन वीर मामाजी और माउंट आबू स्थित अर्बुदा माता के दर्शन के लिए भक्तों का पैदल संघ गाजे-बाजे के साथ रवाना हुआ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महादेव कॉलोनी स्थित उज्जैन वीर मामाजी मंदिर से भक्तराज जालाराम रामीणा के सानिध्य में भक्तों का यह संघ निकला। कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा ने उड़ते गुलाल के बीच इस संघ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

भक्तराज रामीणा ने बताया कि यह संघ पांचवें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। सुबह सवा 7 बजे भक्तजन मंदिर परिसर में एकत्रित हुए और मामाजी की पूजा-अर्चना के बाद डीजे की धुन पर नाचते-गाते संघ को रवाना किया गया। पहले दिन वेलांगिरी हनुमानजी मंदिर पर विश्राम के बाद संघ दूसरे दिन हड़मतिया गांव स्थित उज्जैन वीर मामाजी मंदिर पहुंचेगा, जहां पूजा-अर्चना के बाद माउंट अर्बुदा माता के लिए रवाना होगा।

संघ 11 अक्टूबर की शाम को माउंट आबू पहुंचेगा, जहां एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भजन कलाकार संत ललित कुमार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 12 अक्टूबर को अर्बुदा माता मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद दिनभर अनुष्ठान का कार्यक्रम चलेगा। इसके बाद प्रसाद ग्रहण कर संघ का विसर्जन होगा। 13 अक्टूबर की रात पालडीजोड़ में भजन संध्या के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।