राजकीय रेलवे पुलिस ने आगामी त्योहारों को लेकर सीएलजी की बैठक आयोजित।

राजकीय रेलवे पुलिस ने आगामी त्योहारों को लेकर सीएलजी की बैठक आयोजित।


फुलेर( राजकुमार देवाल) 
राजकीय रेलवे पुलिस निरीक्षक गुलजारीलाल की अध्यक्षता में रेलवे स्टेशन स्थित वीआईपी कक्ष पर सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी त्यौहारों को लेकर रेलवे स्टेशन, रेल गाड़ियों एवं सर्कुलेटिंग एरिया में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सीएलजी सदस्यों से चर्चा की गई, थाना प्रभारी गुलजारीलाल ने बताया कि त्योहारों के समय में रेल गाड़ियों में,स्टेशन व सर्कुलिटिंग एरिया में यात्रियों की भीड़ का आवागमन रहता है और इसी समय अपराधिक प्रवृत्ति के लोग मौका देखकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं उनसे सतर्क रहने के लिए तथा ऐसी अपराधी घटनाओं को रोकने के लिए सीएलजी सदस्य सतर्क रहकर सहयोग करें तो अपराधों पर अंकुश लग सकता है, इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल उप निरीक्षक राजेश सिंह, हेड 
कांस्टेबल ममता, पार्षद पूजा भाटी,रोशन कुमावत, हेमंत कुमार, हिमांशु वर्मा, हीरालाल कुमावत,नेमीचंद, विनोद यादव, राजकुमार देवाल, दामोदर कुमावत सहित सीएलजी सदस्य मौजूद थे।