सांसद राहुल कस्वां ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना
रतनगढ़। रेल्वे की ओर से रेल का विस्तार करते हुए जयपुर शिरडी साप्ताहिक ट्रेन का बीकानेर तक विस्तार किया गया है,बीकानेर से शिरडी साप्ताहिक ट्रेन शुक्रवार दोपहर को रतनगढ़ रेल्वे स्टेशन पहुंचने के बाद शहर मंडल अध्यक्ष अरविंद इंदौरिया के नेतृत्व में सांसद राहुल कस्वां ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया । इस मौके पर सांसद राहुल कस्वां का भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला व साफा तथा पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान सांसद कस्वां ने कहा कि उक्त ट्रेन से क्षेत्र की जनता को बहुत बड़ी रात मिलेगी,क्योंकि उक्त क्षेत्र में तीर्थ स्थल होने के कारण तीर्थ स्थानों पर जाने वाले लोगो का सफर आसान होगा।
चूरु जिले में विश्व प्रसिद्ध सालासर बालाजी का मंदिर भी है तो यह ट्रेन धार्मिक दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण है आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में और भी ट्रेनों का संचालन करवाने के लिए मैं प्रयासरत हूं,मंडल अध्यक्ष अरविंद इंदौरिया ने कहा की सांसद राहुल कस्वां के अथक प्रयासों से इस क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य हुए है जिसमें महत्वपूर्ण कार्य रेलवे ट्रैक को इलेक्ट्रीफाइड करवाना एवं रेलवे का दोहरीकरण आदि है, इस मौके पर उपाध्यक्ष मदन लाल सैनी, भाजपा नेता बजरंग गुर्जर, महामंत्री भरत सैनी, ओबीसी अध्यक्ष मोहनलाल बबेरवाल, हनुमान बारवाल, मनोज हारित, लिखमीचंद जांगिड़, रमेश पारिक, चंद्र प्रकाश पारीक, परमेश्वर लाल प्रजापत, पार्षद आनंद किशोर भार्गव, राजू जांगिड़, रामस्वरूप भार्गव, नूर मोहम्मद, कालू भार्गव, लीलाधर प्रजापत, बंशीधर स्वामी, राम अवतार रक्षक, शंकरलाल कम्मा, संतोष शर्मा, राजकुमार सोनी, दीनदयाल सोनी, सुधीर शर्मा, झूमर मल भार्गव, श्री कृष्ण सैनी, मनीराम पंवार सहित दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद थे।