एक साथ पानी के टैंक मे ग्यारह गोहरे, देखते ही लोगों के उड़े होश
एनिमल वेलफेयर संस्था ने किए एक साथ रेस्क्यू
फुलेरा (राजकुमार देवाल) निकटवर्ती ग्राम ढींडा मे खेत में बने एग्रीकल्चर पानी के टैंक मे एक साथ गिरे 11 गोहरे को देखकर खेत के मालिक के होश उड़ गए । और उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी रेस्क्यू ऑपरेशन करने वाली संस्था को दी । इसके बाद संस्था के सदस्यों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद गोहरे को पड़कर जंगल में वापस सुरक्षित छोड़ दिए गए । तब जाकर किसान ने राहत की सांस ली । दरअसल पानी के टैंक में एक साथ 11 गोयरे देखकर लोगों के होश उड़ गए थे । जिस पर खेत मालिक ने फुलेरा में संचालित एनिमल वेलफेयर संस्था के अध्यक्ष रोशन कुमावत को सुचना दी । सूचना मिलते ही टीम के सह संस्थापक राजकुमार चौहान, टोनी शाक्य,गौरव सोनी,रजत धवन के साथ जाकर करीब 4 से 5 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद सावधानी पूर्वक गोहरे का रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया । संस्था के अध्यक्ष रोशन कुमावत ने बताया कि सावन ओर भादवे के महीने में ज्यादातर सांप, गोयरे ओर जहरीले जानवर निकलते है जिससे अनहोनी हो सकती है तो पूर्ण सावधानी रखें उन्होंने बताया कि जहां कहीं से भी उनके पास कॉल आते है वह तुरंत अपनी संस्था के सदस्य के साथ बिना सोचे समझे रेस्क्यू के लिए निकल जाते हैं । उनका मकसद इंसान से जानवरों को बचाना और जानवरों से इंसान को बचाना है । उन्होंने सभी से बेजुबान जानवरों को न मारने की अपील की है।