राजकीय कन्या महाविधालय को नैक द्वारा प्रदान की गई बी+ ग्रेडिंग गणमान्य नागरिकों व शिक्षाविदों ने प्राचार्य एवं स्टॉफ का किया अभिनन्दन

राजकीय कन्या महाविधालय को नैक द्वारा प्रदान की गई बी+ ग्रेडिंग गणमान्य नागरिकों व शिक्षाविदों ने प्राचार्य एवं स्टॉफ का किया अभिनन्दन

डाबला रोड़ स्थित श्रीमती पाना देवी मोरीजावाला राजकीय कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को नैक द्वारा बी+ ग्रेडिंग प्राप्त करने पर गणमान्य नागरिकों व शिक्षाविदों द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य एवं स्टॉफ का साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया। पूर्व प्राचार्य वासुदेव गुप्ता ने कहा कि महाविद्यालय ने बी+ ग्रेडिंग प्राप्त कर ना केवल महाविद्यालय बल्कि सम्पूर्ण क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने महाविद्यालय के एक पौधे से वृक्ष बनने की यात्रा का वर्णन किया। पूर्व प्राचार्य आर.एस. झांझरिया ने कहा कि यू.जी.सी. द्वारा गठित नैक टीम महाविद्यालय के प्रत्येक पहलु का बारिकी से निरीक्षण कर ही ग्रेडिंग प्रदान करती है। जिले की कन्या महाविधालय द्वारा सीमित संसाधनों के बावजूद शैक्षिक गुणवत्ता का लौहा मनवाना काबिले तारिफ है। एड. अशोक कुमार बंसल ने कहा कि उत्कृष्ट कोटी की यह ग्रेडिंग प्राप्त करने का श्रेय प्राचार्य डॉ. आर.पी. गुर्जर के अथक प्रयासों व स्टॉफ सदस्यों के सामूहिक प्रयासों को जाता है। सेवानिवृत्त प्रो. बलवीर यादव ने कहा कि कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य के नेतृत्व में ना केवल भौतिक संसाधनों में अभिवृद्धि हुई है बल्कि शैक्षिक स्तर में भी बहुत सुधार हुआ है। प्रधानाचार्य डॉ. महावीर गुर्जर एवं उप प्रधानाचार्य रामावतार कसाना ने महाविद्यालय संकाय सदस्यों की प्रशंसा करते हुए शुभकामनायें दी। प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार शुक्ल ने कहा कि 1997 में स्थापित महाविद्यालय ने विगत 27 वर्षों में प्रगति के नये सौपान छुये है। डॉ. राजेश पुरोहित ने बताया कि निकटवर्ती अन्य जिलों के महाविद्यालयों की तुलना में इतनी अच्छी ग्रेडिंग प्राप्त करना नि:संदेह प्रशंसनीय उपलब्धि है। सेवानिवृत्त एईएन गजराज यादव ने कहा कि महाविद्यालय का राज्य के सर्वोत्तम 20 महाविद्यालय में शामिल होना हर्ष का विषय है। प्राचार्य डॉ. आर.पी.गुर्जर ने समस्त गणमान्य नागरिकों एवं शिक्षाविदों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि महाविद्यालय को यह ग्रेडिंग समस्त स्टॉफ, विकास समिति सदस्यों एवं क्षेत्र के सभी नागरिक और अभिभावकों के सहयोग से प्राप्त हुई है। मंच संचालन प्रो. विमल कुमार यादव ने किया तथा प्रो. जगराम गुर्जर ने धन्यवाद अभिभाषण दिया। इस अवसर पर बुधराम छावडी, उप प्रधानाचार्य बाबुलाल, व्याख्याता रामसिंह मुक्कड़, गोकुल चन्द, प्रो. भावना चौधरी, प्रो. बिशम्भर दयाल, डॉ. उदयवीर तोषावर, डॉ. कमलेश यादव, प्रो. मनोज कुमार सैनी, प्रो. प्रतिभा पोसवाल, प्रो. ओमप्रकाश कपूरिया, प्रो. प्रिया खंगरावत, प्रो. चन्द्रप्रभा, राकेश सुण्डा, कैलाश सैनी, रमेश कुमार गुर्जर, प्रसून सिंह, विकास गुर्जर, लोकेश कुमार गुर्जर, जितनेश सैनी समेत अन्य मौजूद रहे।