आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई अवैध मदिरा फैक्ट्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
कुचामन सिटी
डीडवाना कुचामन जिले में आबकारी विभाग के द्वारा रात्रि को विभिन्न स्थानों पर आबकारी धावों का आयोजन कर जिले में कुल पांच स्थानों पर अभियोग दर्ज किये गये।ग्राम चावंडिया में प्रहराधिकारी, आबकारी निरोधक दल नावां द्वारा मय जाब्ते के विक्रम सिंह पुत्र बजरंग सिंह जाति राजपूत निवासी चावंडिया के खेत से कार्यवाही कर एक अवैध मदिरा निर्वाण की फैक्ट्री जब्त की गई। इस फैक्ट्री में शराब निर्माण में प्रयुक्त समस्त उपकरणों व कच्चा माल तथा निर्मित शराब बरामद की गई।जिसमे ग्यारह जरीकनों में भरा 450 लीटर स्प्रिट जो कि स्वास्थ्य के लिये हानिकारक भी हो सकता है।एसेंस की बोतल जो कि शराब को स्वादिष्ट व सुगंधित बनाता है। 700 गत्ता कार्टून पैंकिंग हेतु, 1080 पीपी सील ढक्कन, 2 टैप रोल, नकली लेबल्स आदि।
एक पांच सौ लीटर की टंकी जिसमें आधुनिक फिलिंग मशीन कन्ट्रोलर, जो कि पव्वों की निर्धारित मात्रा का भराव करता है, लगा था। एक तेजी मापने का हाइड्रोमीटर स्प्रिट निकालने का पंप, एक पैकिंग मशीन।
इस फैक्ट्री में बनी व पैकिंग की गई 68 गत्ता कार्टून में भरे कुल 3264 पव्वे।अभियुक्त विक्रम सिंह पुत्र बजरंग सिंह जाप्ते को आता देख खेतों में भाग गया।उक्त कार्यवाही दानाराम, जिला आबकारी अधिकारी, नागौर के निर्देशन में एलआर बेरा प्रहराधिकारी, आबकारी निरोधक दल नावां द्वारा की गई कार्यवाही में मददगार भिंयाराम गोदारा, सहायक आबकारी अधिकारी एवं मोहनसिंह निर्वाण, आबकारी निरीक्षक वृत-नावां व बाबुलाल जलवानियां, आबकारी निरीक्षक वृत-नागौर का रहा व आबकारी थाना नावां का रहा।
इसी तरह लाडनूं क्षेत्र के ग्राम शिमला में कुल 36 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद कर अभियोग दर्ज किया गया।मेडतासिटी क्षेत्र के ग्राम लाडपुरा में कुल 04 लीटर हथकढ शराब जब्त कर अभियोग दर्ज किया गया एवं कुल 500 लीटर वॉश नष्ट की गई।परबतसर क्षेत्र के ग्राम ईटावा बामणिया में कुल 04 लीटर हथकढ शराब जब्त कर अभियोग दर्ज किया गया व क्षेत्र के ग्गाम मामडोली में से 96 पव्वे देशी शराब, 24 बोतल बीयर, 22 पव्वे राजस्थान निर्मित मदिरा बरामद कर अभियुक्त राजवीर पुत्र दिपेन्द्रसिंह निवासी मामडोली को मौके पर गिरफ्तार किया गया व दौराने रेड गस्त कुल 500 लीटर वॉश नष्ट की गई।विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण, बैचान, भण्डारण, कशीदगी एवं परिवहन के विरूद्ध अभियान चलाकर निरंतर कार्यवाही जारी है।