एकलव्य एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का स्थापना दिवस समारोह के साथ मनाया
कुचामनसिटी(अयुब शेख़) स्टेशन रोड स्थित एकलव्य एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को विद्यालय का स्थापना दिवस समारोह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था निदेशक अक्षय जोशी ने केक काटकर व बच्चों को मिठाई वितरित कर विद्यालय की स्थापना के बारे में जानकारी दी। निदेशक अक्षय जोशी ने बताया कि विद्यालय की स्थापना आज के 15 वर्ष पूर्व 10 जुलाई 2008 को तत्कालीन शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ एवं तात्कालिक परिवहन मंत्री यूनुस खान द्वारा समारोह के साथ की गई। संस्था के सह निदेशक लोकेंद्र जोशी ने बताया कि विगत 15 वर्षों में विद्यालय प्राथमिक से उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहा है इस दौरान विद्यालय ने सर्वश्रेष्ठ परिणाम देकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया की विद्यालय के कई पूर्व छात्र छात्राओं द्वारा अपने विशिष्ट प्रदर्शन से विद्यालय का नाम रोशन किया है। संस्था के प्रधानाचार्य मूलचंद शास्त्री ने छात्र-छात्राओं से विद्यालय की प्रतिष्ठा के अनुरूप शिक्षा के साथ संस्कार का भी विशेष रूप से ध्यान रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यालय की व्यवस्थापिका सारिका पारीक ने उपस्थित छात्र छात्राओं को मिठाई वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय की सजावट भी की गई इसके साथ ही विद्यालय में गायत्री यज्ञ का भी आयोजन किया गया।