विभिन्न मांगों को लेकर छात्रों ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
जयपुर टाइम्स
उदयपुरवाटी (निसं.)। सरकारी महाविद्यालय के छात्र अंकित कांटीवाल के नेतृत्व में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे बताया कि कॉलेज को खुले 4 साल हो गए लेकिन अभी तक महाविद्यालय में एमए विषय शुरू नहीं किया गया जिससे महाविद्यालय के जो नियमित छात्र है, उन्हें निजी कॉलेज में एडमिशन लेना पड़ता है जिससे महाविद्यालय के नियमित छात्रों में रोष है। न ही कॉलेज में तृतीयवर्ष के छात्रों की नियमित कक्षा लग रही है। छात्रों की मांगों पर अमल किया जाए नही तो धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। इस दौरान अंकित कांटीवाल, बबलू सैनी, अंकित कनवा, मुकेश मीणा मोहित वर्मा, शुभम नायक, रौनक, मोहित, अंकित, निखिल, फरीन मानसी आदि उपस्थित रहे।