केन्द्र की सौगात: राजस्थान को नई रेल लाइन व हाईवे प्रोजेक्ट, सीएम ने जताया पीएम मोदी का आभार 

केन्द्र की सौगात: राजस्थान को नई रेल लाइन व हाईवे प्रोजेक्ट, सीएम ने जताया पीएम मोदी का आभार 

राजस्थान को केन्द्र सरकार से बड़ी सौगातें मिली हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में सड़क व रेल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार के सहयोग से प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को नई गति मिल रही है।

394 करोड़ रुपये की लागत से एनएच-458 के रायपुर-जस्सा खेड़ा सेक्शन को 2-लेन एलिवेटेड स्ट्रक्चर के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ मार्ग 38 किमी छोटा होगा और बर व पिपलिया कलां औद्योगिक पार्क की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।

इसके साथ ही केन्द्र सरकार ने रामदेवरा-पोकरण के बीच भैरव गुफा व कैलाश टेकरी होकर नई रेल लाइन की मंजूरी दी है। यह लाइन 100% विद्युतीकृत होगी और बीकानेर-जैसलमेर रेल सफर में 45 मिनट की बचत होगी। सीएम शर्मा ने कहा कि ये परियोजनाएं प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी।