फर्जी CBI अफसर बनकर लाखों की ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, मास्टरमाइंड समेत पांच गिरफ्तार

फर्जी CBI अफसर बनकर लाखों की ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, मास्टरमाइंड समेत पांच गिरफ्तार

जयपुर में सरकारी नौकरी का झांसा देकर बेरोजगार युवाओं से करोड़ों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का क्राइम ब्रांच जयपुर ने खुलासा किया है। पुलिस ने महेश नगर क्षेत्र से गिरोह के सरगना रविंद्र शर्मा उर्फ रवि शर्मा सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी खुद को सीबीआई का स्पेशल ऑफिसर बताकर फर्जी आईडी कार्ड, लाल बत्ती लगी गाड़ी और सरकारी अधिकारियों जैसी पहचान बनाकर युवाओं को झांसा देते थे। आरोपी महंगे होटलों में इंटरव्यू करवाते और जॉइनिंग लेटर जारी कर लाखों की वसूली करते थे। 

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सीबीआई स्पेशल ऑफिसर का नकली कार्ड, फर्जी वाहन पास, जॉइनिंग लेटर, सरकारी दस्तावेजों की नकल और एक कार बरामद की है। जांच में सामने आया कि ये लोग देवस्थान विभाग, फायर ब्रिगेड, सचिवालय जैसे विभागों में नौकरी दिलाने का दावा करते थे। पुलिस अब गिरोह के नेटवर्क, ठगे गए लोगों की संख्या और पैसों के लेन-देन की पूरी जांच कर रही है। शुरुआती जांच में इस गैंग की गतिविधियां अन्य राज्यों से भी जुड़ी पाई गई हैं।