गर्मी में पेयजल संकट पर सख्त हुए मुख्यमंत्री भजनलाल, कहा– जनता परेशान हुई तो जिम्मेदार नहीं बचेंगे

जयपुर में गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बढ़ती गर्मी और पेयजल आपूर्ति की स्थिति को लेकर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि यदि गर्मियों में जनता को पानी के लिए परेशान होना पड़ा, तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी जिले पेयजल संकट से निपटने के लिए अपने कंटीन्जेंसी प्लान के तहत कार्रवाई करें। शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने 15 मई से पहले हैंडपंप, नलकूप और पाइपलाइन मरम्मत व स्थापना के सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रत्येक जिले को एक-एक करोड़ रुपए का फंड दिया गया है और अप्रैल से जुलाई तक टैंकरों से आपूर्ति हेतु 107 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी जा चुकी है। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत अप्रैल में 5 हजार करोड़ के वर्क ऑर्डर जारी करने की घोषणा भी की। साथ ही नहरबंदी के दौरान जल भंडारण सुनिश्चित करने और कंट्रोल रूम्स के प्रचार पर जोर दिया। बैठक में मंत्री कन्हैयालाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव भास्कर सावंत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।