जयपुर मेट्रो फेज-2 पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की समीक्षा बैठक, सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक रूट विस्तार पर जोर

जयपुर में गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मेट्रो फेज-2 की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेट्रो रूट आमजन की सुविधा और भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तय किया जाए। मुख्यमंत्री ने सीतापुरा से अंबाबाड़ी और विद्याधर नगर तक स्टेशन विकसित करने पर बल देते हुए कहा कि जयपुर की बढ़ती आबादी व ट्रैफिक दबाव को देखते हुए मेट्रो विस्तार अति आवश्यक है। शर्मा ने कहा कि मेट्रो का प्रभावी विस्तार जयपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में देशभर में एक मॉडल शहर बना सकता है। उन्होंने मेट्रो परियोजना में खर्च, लागत और वित्तीय मॉडल का संतुलित आकलन करने के निर्देश दिए ताकि संसाधनों का बेहतर उपयोग हो सके। मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के पास मेट्रो स्टेशन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में सीएमडी वैभव गालरिया, अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा, शिखर अग्रवाल, आलोक गुप्ता, जेडीए आयुक्त आनंदी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।