सांसद बेनीवाल ने बाड़मेर के किसानों की ये पीड़ा उठाई संसद में ....
..
- क्रूड ऑयल दोहन प्रक्रिया से निकलने वाले पदार्थों से किसानों की जमीनें हो र वोही है बंजर हो रही - सांसद बेनीवाल
कंपनियां अपशिष्ट पदार्थों से वातावरण दूषित कर किसानों की जमीनें बंजर,आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही
रावतसर। मंगलवार को बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने लोकसभा सदन में शून्यकाल के दौरान बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में केयर्न, वेदांता द्वारा मंगला प्रॉसेसिंग टर्मिनल के आसपास क्षेत्रों में क्रूड ऑयल दोहन की प्रक्रिया के दौरान निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों का तय मानकों द्वारा उचित तरीके से निस्तारण नहीं होने व रसायन युक्त गंदा पानी बोरवेल द्वारा जमीन में डालने की वजह से आसपास क्षेत्र में भू जल दूषित हो रहा हैं, उन्होंने बताया कि किसानों के कृषि कुओं में रसायन युक्त बदबूदार गंदा पानी आता है जिससे किसानों के जमीनें बंजर होती जा रही हैं और आमजन, पशु, पक्षियों, मवेशियों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता जा रहा हैं।
सांसद बेनीवाल ने मामला उठाते हुए कहा कि रसायन युक्त गंदा पानी बोरवेल द्वारा जमीन में डालने की वजह से आसपास क्षेत्र में भू जल दूषित हो रहा हैं, जिससे किसानों के कृषि कुओं में रसायन युक्त बदबूदार गंदा पानी आता है जिससे किसानों के जमीनें बंजर होती जा रही हैं और आमजन, पशु, पक्षियों, मवेशियों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता जा रहा हैं और न स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाता हैं सिर्फ उनको इन कंपनियों से स्वास्थ्य के खिलवाड़, क्रूड ऑयल के दोहन के दौरान विस्फोट से भूकंप के झटकों से मकानों, पानी के टांको में दरारें पड़ने, दूषित रासायनिक युक्त पानी से कृषि भूमि बंजर होने का नुकसान झेल रहे हैं। बेनीवाल ने कहा कि इस संबंध में किसानों द्वारा कई बार स्थानीय प्रशासन और कंपनी अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका हैं लेकिन हर बार किसानों को झूठे आश्वासन दिए जाते हैं, लेकिन आज दिन तक इस गंभीर समस्या का कोई समाधान नहीं निकला है।
बेनीवाल ने इस गंभीर मामले की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित कर मांग करते हुए कहा कि पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर जांच दल भेजकर उनसे जांच रिपोर्ट मँगवाकर उचित कार्रवाई करवाई जाएं।