जिला कलेक्टर ने पंचायत का किया औचक निरीक्षणजयपुर टाइम्स
चाकसू:- (निस.) कोटखावदा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत बापूगांव व छान्देल कलां में प्रत्येक गुरुवार को होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम कि किया औचक निरीक्षण। वहीं ग्राम पंचायत छान्देल कलां में पहुंचे जयपुर जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का लिया जाएगा। इस मौके पर उपंखड अधिकारी शिवचरण शर्मा, सह. वि अधिकारी चंदा लाल मीणा, विकास अधिकारी रामबक्स जाट, छान्देल सरपंच कमलेश देवी बैरवा, उपसरपंच संतरा देवी, ग्राम विकास अधिकारी राजेश गुप्ता सहित अन्य विभागीय अधिकारियों मौजूद रहे।