11 साल बाद असम से गिरफ्तार हुआ जयपुर का कुख्यात सोना लुटेरा
जयपुर पुलिस ने 11 साल से फरार करोड़ों रुपए के सोना लूट मामले में आरोपी कमलेश कुमार सिंह उर्फ कमल खर्रा को असम से गिरफ्तार किया है। कमल खर्रा ने 2013 में विद्याधर नगर स्थित मणिपुरम फाइनेंस लिमिटेड और आईआईएफएल गोल्ड फाइनेंस कंपनी में डकैती डालकर करोड़ों का सोना लूटा था। पुलिस से बचने के लिए वह लगातार अपने ठिकाने और मोबाइल नंबर बदलता रहा।
DCP (नॉर्थ) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि कमल खर्रा न केवल जयपुर में, बल्कि सीकर और बीकानेर में भी कई गंभीर अपराधों में वांछित था। जयपुर पुलिस की टीम, जिसका नेतृत्व विद्याधर नगर थाना SHO राकेश ख्यालिया ने किया, ने आरोपी को असम में दबिश देकर गिरफ्तार किया। पूछताछ में कमल ने नागालैंड और असम में फरारी काटने की बात कबूल की है। पुलिस अब उससे आगे की पूछताछ कर रही है।