विनेश फोगाट ने संन्यास वापसी के संकेत दिए, तबीयत बिगड़ी

विनेश फोगाट ने संन्यास वापसी के संकेत दिए, तबीयत बिगड़ी

प्रसिद्ध भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने हाल ही में रेसलिंग से संन्यास लेने के बाद वापसी के संकेत दिए हैं। विनेश, जो पेरिस ओलिंपिक में 100 ग्राम के वजन बढ़ने से डिसक्वालिफाई हो गई थीं, ने अपने पैतृक गांव बलाली में पहुंचकर संन्यास पर पुनर्विचार करने की बात कही। उन्होंने कहा, "जिस रेसलिंग को मैं छोड़ना चाहती थी या छोड़ दिया है, उस पर कुछ नहीं कह सकती।"

बलाली गांव पहुंचने पर विनेश की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्होंने मंच से बैठकर ही लोगों से बात की। विनेश ने कहा कि उन्हें गांव के लोगों से बहुत हिम्मत मिली है और वह चाहती हैं कि गांव से एक और बहन निकले जो उनका रिकॉर्ड तोड़े। 

इस दौरान बजरंग पूनिया एक विवाद में फंस गए जब उनकी गाड़ी के बोनट पर बने तिरंगे के फोटो पर उनका पैर अनजाने में आ गया। इस पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह गलती अनजाने में हुई और उनकी मंशा कभी भी देश का अपमान करने की नहीं रही।