दिव्यांगों को मिलेंगे कृत्रिम हाथ, पैर

जयपुर टाइम्स
सुजानगढ़ (नि.सं.)। प्रतिवर्ष की भांति 11 वें निशुल्क कृत्रिम हाथ, पैर कैलीपर शिविर का आयोजन मानव सेवा संस्थान व महावीर सेवा सदन कोलकाता के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। शिविर का आयोजन 19 से 22 फरवरी तक स्थानीय मानव सेवा संस्थान लुहारा गाडा में होगा। मानव सेवा संस्थान व महावीर सेवा सदन कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में लगने वाले इस शिविर में पिछले सालों में अब तक 1000 से अधिक दिव्यांग भाई बहिन लाभान्वित हो चुके है। समन्वयक माणकचंद सराफ ने बताया कि इस बार अब तक कुल 151 दिव्यांग व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है और अभी रजिस्ट्रेशन का कार्य जारी है। कोई भी दिव्यांग भाई-बहन निःशुल्क शिविर का लाभ उठा सकते हैं।