रफाकत अजाज गुर्जर बने प्रदेशाध्यक्ष
जयपुर टाइम्स
सुजानगढ़ (नि.सं.)। पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने संगठन में राजौरी के इंजीनियर रफाकत अजाज गुर्जर को जम्मू कश्मीर का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। रफाकत अब साजिद चेची की जगह अध्यक्ष होंगे। सुजानगढ़ स्थित संगठन के राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी सुनिल भूमला ने बताया कि गुर्जर वहाँ विमुक्त घुमंतू ओर बकरवाल गुर्जरो के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे है। उन्होंने राजौरी से पिछला विधायक का चुनाव भी लड़ा था।