जमवारामगढ़: साधारण सभा में खाद-बीज वितरण का मुद्दा छाया  

जमवारामगढ़: साधारण सभा में खाद-बीज वितरण का मुद्दा छाया  

जयपुर टाइम्स।  
जमवारामगढ़। ग्राम सेवा सहकारी समिति बिरासना की साधारण सभा शनिवार को समिति अध्यक्ष प्रहलाद नारायण शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान व्यवस्थापक लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया और बताया कि समिति ने शुद्ध लाभ के रूप में 1,59,935 रुपये अर्जित किए, जबकि 31 मार्च 2024 तक कुल लाभ 13,61,010 रुपये रहा। समिति में कुल 1068 सदस्य हैं, जिनमें से 716 सदस्य मिनी बैंक के साथ जुड़े हुए हैं।  

खाद-बीज वितरण बना मुख्य मुद्दा 
सभा में किसानों ने खाद-बीज वितरण को लेकर चर्चा की। किसान जगदीश प्रसाद शर्मा और सीताराम गुर्जर ने मांग की कि खाद-बीज वितरण में ग्राम पंचायत के किसानों को प्राथमिकता दी जाए। व्यवस्थापक लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने स्पष्ट किया कि समिति "पहले आओ, पहले पाओ" के सिद्धांत पर काम कर रही है और किसी किसान के साथ भेदभाव नहीं किया जा सकता।  

सम्मेलन में उपस्थित गणमान्य  
सभा में बिरासना सरपंच नमोनारायण मीणा, समिति उपाध्यक्ष सुरज्ञानी मीणा, ग्राम विकास अधिकारी रामशरण शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रामनाथ बलेसरा, और अन्य किसान एवं सदस्य उपस्थित रहे।  

सभा में सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और किसानों के हितों पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया गया।