दैनिक रेल यात्री सँघ हिरनोदा की ओर से धरना प्रदर्शन 50 दिनो से जारी  

दैनिक रेल यात्री सँघ हिरनोदा की ओर से धरना प्रदर्शन 50 दिनो से जारी  

              अमृत भारत योजना के दूसरे चरण में हिरनोदा स्टेशन का हुआ चयन
फुलेरा(राजकुमार देवाल) दैनिक रेल यात्री सँघ  हिरनोदा की ओर से हिरनोदा स्टेशन के पास शिव मन्दिर प्राँगण में सात सूत्री माँगो को लेकर पिछले 50 दिनों से धरना प्रदर्शन  कर जनप्रतिनिधियों व रेल प्रशासन से गुहार लगा रहें हैं । दैनिक रेल यात्री सँघ हिरनोदा के अध्यक्ष डॉ. कानाराम कुमावत एडवोकेट ने बताया कि दैनिक रेल यात्री सँघ हिरनोदा द्वारा हिरनोदा स्टेशन पर जयपुर-अजमेर- मारवाड शटल व अजमेर-आगराफोर्ट ट्रेन के ठहराव व हिरनोदा स्टेशन के प्लेटफार्म की ऊँचाई व लम्बाई बढाने के साथ ही मूलभूत सुविधाओं के विकास सहित सात सूत्री माँगो को लेकर 50 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहें है । उसके बाद भी रेल प्रशासन, फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत व साँसद राज्यवर्धन सिंह राठौड ने दैनिक रेल यात्रियों की समस्याओं का समाधान को लेकर सुध नहीं लेने पर आक्रोश व्याप्त है ।  दैनिक रेलयात्री की ओर से रेल मँत्री अश्विनी वैष्णव को धानक्या आगमन पर ज्ञापन सौपा । तथा रेलवे प्रशासन ने डॉ. कानाराम कुमावत एडवोकेट को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि हिरनोदा स्टेशन का चयन अमृत भारत योजना के चरण-2 में चयन कर लिया गया है तथा इसी वित्तिय वर्ष 2023-24 में प्लेटफार्म की ऊँचाई तथा लम्बाई बढाकर 576 मीटर की जाएगी व स्टेशन पर बुनियादी सुविधाओं का विकास होगा जिससे दैनिक रेल यात्रियों को ट्रेन में उतरने व चढते मे परेशानी का सामना नही करना पडेगा । दैनिक रेल यात्रियों द्वारा डॉ. कानाराम कुमावत के अथक प्रयासों से हिरनोदा स्टेशन को अमृत भारत योजना के दूसरे चरण में शामिल करवाने पर खुशी जताई। तथा धरने में सँघ अध्यक्ष डॉ. कानाराम कुमावत एडवोकेट सहित सैंकडों दैनिक रेल यात्री मौजूद थे । तथा उन्होंने बताया कि जब तक माँगे पूरी नही होती जब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।