नवरंगपुरा पंचायत के लिए किए बोरिंग को तेवड़ी पंचायत में जोड़ने से ग्रामीणों में आक्रोश
मैड-बीलवाड़ी सड़क पर 2 घंटे जाम लगाकर किया विरोध-प्रदर्शन
विराटनगर। कस्बे के निकटवर्ती नवरंगपुरा पंचायत के लोगों ने शुक्रवार को भामोद मोड़ पर मैड-बीलवाड़ी सड़क मार्ग पर 2 घंटे तक धरना देकर सड़क जाम कर अधिकारियों की अनदेखी से पंचायत के लिए किए गए बोरिंग को नजदीकी पंचायत तेवड़ी में जोड़ने को लेकर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया।वही नवरंगपुरा सरपंच मीनाक्षी देवी ने बताया कि पंचायत इलाके के लिए किए गए बोरिंग को अधिकारियों ने नजदीक पंचायत में जोड़ा जा रहा है। सुचना पाकर मौके पर पहुंचे विराटनगर थानाधिकारी रामसिंह यादव, तहसीलदार पिंकी गुर्जर,जलदाय सहायक अभियंता विनोद कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया।नवरंगपुरा सरपंच ने बताया कि पंचायत इलाके के लिए बाणगंगा स्थल के नजदीक नवरंगपुरा के लिए एक बोरिंग की खुदाई की। जहां पंचायत प्रशासन ने बोरिंग के लिए जगह चिन्हित व्यवस्था की। लेकिन जलदाय अधिकारी सहित अन्य अधिकारी पंचायत के लिए मंजूर किए गए बोरिंग को अन्य पंचायत में जोड़ रहे हैं। लोगों का कहना है कि नवरंगपुरा में पेयजल की किल्लत के चलते कई महीनों से परेशानी उठानी पड़ रही है। अधिकारी मंजूर बोरिंग को दूसरी पंचायत में जोड़कर नवरंगपुरा पंचायत से भेदभाव कर रहे हैं। जलदाय विभाग सहायक अभियंता ने बताया कि एक बोरिंग करवाया गया।जिसको जोड़ने को लेकर नवरंगपुरा पंचायत के इलाके के लोगों ने विरोध किया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों से पूरे प्रकरण की जानकारी उच्च अधिकारियों को देकर सोमवार को बोरिंग का निर्णय लेने का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया।