स्वच्छता एवं होम कम्पोस्टिंग रैली से दिया स्वच्छता का संदेश

स्वच्छता एवं होम कम्पोस्टिंग रैली से दिया स्वच्छता का संदेश

जयपुर, 19 सितंबर। स्वच्छता ही सेवा अभियान (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) के तहत नगर निगम ग्रेटर जयपुर ने गुरुवार को वार्ड 81, 85 और 75 में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस रैली का उद्देश्य आमजन को अपने घरों में गीले कचरे से कम्पोस्टिंग करने और कचरे को चार श्रेणियों - सूखा, गीला, घरेलु हानिकारक और सेनेटरी वेस्ट - में अलग-अलग करके ही हूपर्स में डालने का संदेश देना था। 

इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों, ड्राइवरों और हैल्परों को सम्मानित किया गया। सामुदायिक कम्पोस्टिंग को बढ़ावा देने के लिए CTU पॉइंट पर सामुदायिक कम्पोस्टिंग पिट का निर्माण कर वहां कम्पोस्टिंग की शुरुआत भी की गई। इस स्थान को पेंटिंग और रंगोली से सजाकर सुन्दर बनाया गया। 

कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वच्छता की शपथ ली और संकल्प लिया कि वे सप्ताह में एक दिन श्रमदान करेंगे, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे और अपने घर से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग करके हूपर्स में डालेंगे। 

कार्यक्रम में पार्षद भारती लाख्यानी, जय वशिष्ट, उपायुक्त (स्वास्थ्य) नवीन भारद्वाज, उपायुक्त गैराज अतुल शर्मा, उपायुक्त मानसरोवर जोन लक्ष्मीकान्त कटारा, SBM सहायक नोडल प्रदीप शर्मा, जीतमल नागर और फिनीलूप टीम समेत स्थानीय लोग उपस्थित रहे।