अमेरिका को चीन का करारा जवाब, टैरिफ 125% तक बढ़ाया; WTO में की शिकायत

अमेरिका को चीन का करारा जवाब, टैरिफ 125% तक बढ़ाया; WTO में की शिकायत

नई दिल्ली। अमेरिका द्वारा चीनी वस्तुओं पर 145% तक टैरिफ बढ़ाए जाने के बाद अब चीन ने भी सख्त रुख अपनाते हुए जवाबी कार्रवाई की है। शुक्रवार को चीन ने अमेरिका से आयात होने वाले उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने इस निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि यह कदम अमेरिका के अनुचित व्यापार व्यवहार के जवाब में उठाया गया है।

इससे पहले चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर 84 प्रतिशत तक शुल्क लगाने की घोषणा की थी और कुछ अमेरिकी फिल्मों के आयात पर भी प्रतिबंध लगा दिया था। अब चीन ने इस मुद्दे को लेकर विश्व व्यापार संगठन (WTO) में शिकायत भी दर्ज करवा दी है।

इस टैरिफ युद्ध के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने यूरोपीय संघ से अमेरिका की आर्थिक नीतियों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया है। उन्होंने स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ के साथ बैठक के दौरान कहा कि "टैरिफ युद्ध में कोई विजेता नहीं होता।" साथ ही उन्होंने चीन और यूरोपीय संघ को आर्थिक वैश्वीकरण और मुक्त व्यापार का मजबूत समर्थक बताया।

बढ़ते टैरिफ युद्ध से वैश्विक व्यापार पर असर पड़ने की आशंका है। चीन की इस प्रतिक्रिया से दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव और गहरा सकता है।