रास्ता खोलो अभियान’ से हजारों ग्रामीणों को राहत, प्रशासन ने अब तक 863 रास्ते किए अतिक्रमण मुक्त

जयपुर, 31 मार्च। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार जयपुर जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे रास्ता खोलो अभियान’ से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। बरसों से बंद पड़े रास्तों को खोलने से हजारों लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा प्राप्त हो रही है।
फागी की लसाड़िया पंचायत में गडूड़ा से चकवाड़ा तक 30 साल पुराना बंद रास्ता खोलने से लगभग5,000 ग्रामीणों को सीधा लाभ मिला है, जिससे उनकी दूरी 10 किलोमीटरकम हो गई। प्रशासन ने न केवल यह रास्ता खुलवाया, बल्कि इस पर ग्रेवल सड़क निर्माण भी शुरू कर दिया है।
चार महीने में 863 रास्ते हुए अतिक्रमण मुक्त
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अभियान के नोडल अधिकारी देवेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि 15 नवंबर 2024 से 28 मार्च 2025 तक प्रशासन ने 863 रास्तों को अतिक्रमण मुक्त कर ग्रामीणों के लिए सुगम बना दिया है। प्रत्येक तहसील में हर सप्ताह तीन रास्ते खोले जा रहे हैं।
फागी तहसील अव्वल, जयपुर जिलेभर में प्रभावी कार्रवाई
अब तक सबसे अधिक 70 रास्ते फागी तहसील में खोले गए हैं। अन्य तहसीलों में भी प्रशासन ने प्रभावी कार्रवाई की है—
???? आमेर - 56 रास्ते
???? शाहपुरा - 56 रास्ते
???? फुलेरा - 49 रास्ते
????दूदू - 49 रास्ते
???? मौजमाबाद - 54 रास्ते
ग्रामीणों ने जताया आभार, प्रशासन का अभियान जारी रहेगा
रास्तों के खुलने से लाभान्वित ग्रामीणोंने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। प्रशासन ने सहमति एवं कानूनी प्रक्रिया के तहत अतिक्रमण हटाया।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नए खुले रास्तों पर ग्रेवल और सीसी रोड निर्माण शीघ्र सुनिश्चित किया जाए। रास्ता खोलो अभियान’भविष्य में भी जारी रहेगा, जिससे अंतिम व्यक्ति तक सुगम आवागमन की सुविधा पहुंच सके।