जीआईटीबी 2025 से जयपुर में आईफा जैसे भव्य आयोजनों की संभावनाएं बढ़ेंगी – उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

जयपुर, 3 अप्रैल। द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2025 (जीआईटीबी) के सफल आयोजन से राजस्थान और जयपुर में आईफा जैसे अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स के लिए नए अवसर खुलेंगे। यह विचार उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जीआईटीबी 2025 की तैयारियों को लेकर गुरुवार को शासन सचिवालय में आयोजित बैठक में व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि राजस्थान और भारत को एम.आई.सी.ई. (Meetings, Incentives, Conferences, Exhibitions) हब के रूप में स्थापित करने के लिए जीआईटीबी 2025 को भव्य और प्रभावी बनाया जाए। जयपुर में आईफा की सफलता** के बाद ऐसे आयोजनों की संभावनाएं बढ़ी हैं।
4-6 मई को होगा आयोजन, 280 विदेशी टूर ऑपरेटर होंगे शामिल
महानिदेशक पर्यटन मुग्धा सिन्हाने बताया कि जीआईटीबी 2025 का 14वां संस्करण 4-6 मई, 2025 को जयपुर में आयोजित होगा। इसमें 280 विदेशी टूर ऑपरेटरों के अलावा भारत के विभिन्न राज्य और पर्यटन उद्योग के विक्रेता भाग लेंगे। 11,000+ बी2बी बैठकें आयोजित होंगी।
राजस्थान को वैश्विक पर्यटन केंद्र बनाने की पहल
✅ राजस्थानी व्यंजन, कला और शिल्प का विशेष प्रदर्शन
✅‘मीट इन इंडिया कॉन्क्लेव’ के साथ संयुक्त आयोजन
✅ राजस्थान को विवाह और कॉर्पोरेट पर्यटन के गंतव्य के रूप में प्रमोट करना
उद्घाटन में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री
राजस्थान के मुख्यमंत्री, केंद्रीय पर्यटन मंत्री, उपमुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और पर्यटन सचिवजीआईटीबी 2025 के उद्घाटन में शामिल होंगे। पर्यटन मंत्रालय और फिक्की के सहयोग से आयोजित यह इवेंट राजस्थान को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर मजबूत स्थान दिलानेमें मदद करेगा।