गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का भंडाफोड़: हर्षवर्धन जैन के ठगी साम्राज्य का खुलासा, 4 देशों में कंपनियां, 44.7 लाख कैश और लग्जरी कारें जब्त

गाजियाबाद के कविनगर स्थित एक आलीशान कोठी में फर्जी दूतावास चलाने वाले हर्षवर्धन जैन के खिलाफ यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। खुद को चार काल्पनिक देशों—वेस्ट अर्टिका, सेबोर्गा, पौल्विया और लोडोनिया—का दूत बताने वाले इस ठग के पास से 44.7 लाख रुपये नकद, विभिन्न देशों की करेंसी और **डिप्लोमेटिक प्लेट वाली चार लग्जरी कारें** बरामद की गई हैं।
22 जुलाई की रात छापेमारी के दौरान कोठी से सिर्फ हर्षवर्धन, उसका ड्राइवर और नौकर मिले। पूछताछ में सामने आया कि हर्षवर्धन ने ब्रिटेन, मॉरीशस, कैमरून और दुबई में कंपनियां खोल रखी हैं। गाजियाबाद में पुश्तैनी मकान होने के बावजूद वह एक और कोठी 1.8 लाख रुपए महीने पर किराए पर लेकर 'दूतावास' चला रहा था।
मामले की जांच में यह भी सामने आया कि उसका एक पार्टनर स्विट्जरलैंड में 300 करोड़ की ठगी** कर चुका है। अब तक की छानबीन में **अंतरराष्ट्रीय स्तर के फर्जीवाड़े, हवाला लेन-देन और दस्तावेजी धोखाधड़ी** की परतें खुल रही हैं। यूपी एसटीएफ मामले की तह तक पहुंचने में जुटी है।