जयपुर में पिता की हैवानियत: डेढ़ साल के मासूम को बोरवेल में फेंका, 16 घंटे बाद निकला शव, हत्या या लापरवाही की जांच जारी

जयपुर में पिता की हैवानियत: डेढ़ साल के मासूम को बोरवेल में फेंका, 16 घंटे बाद निकला शव, हत्या या लापरवाही की जांच जारी

राजस्थान की राजधानी जयपुर के जमवारामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित दीपोला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना** सामने आई है। एक पिता ने अपने डेढ़ साल के बेटे को 200 फीट गहरे बोरवेल में फेंक दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। करीब 16 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशनके बाद शुक्रवार सुबह 4:30 बजे बच्चे का शव 90 फीट गहराई से बरामद किया गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन में SDRF और सिविल डिफेंस की **60 सदस्यीय टीम** जुटी रही। बोरवेल में ऊपर से डाली गई मिट्टी के कारण शव निकालने में भारी दिक्कत आई। टीमों ने दो अलग-अलग तकनीकों का उपयोग कर मासूम का शव बाहर निकाला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

प्राथमिक जांच में सामने आया कि माता-पिता के बीच झगड़े के बाद पत्नी पीहर चली गई थी जिसके बाद पिता ने यह खौफनाक कदम उठाया। आरोपी पिता पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है।

SHO रामपाल शर्मा ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि बच्चे की पहले हत्या की गई या उसे जीवित ही बोरवेल में फेंका गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ होगी। घटना के बाद पूरे गांव में गहरा सन्नाटा है और लोग स्तब्ध हैं।