वाल्मीकि प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता टीम को किया पुरस्कृत 

वाल्मीकि प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता टीम को किया पुरस्कृत 


दूदू (निसं)। वाल्मीकि प्रीमियर लीग दूदू सीजन 1 क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का समापन मंशापूर्ण बालाजी स्टेडियम दूदू में किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. इकबाल अहमद, एडवोकेट इमरान खान मंसूरी, शाहरुख शेख ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। आयोजन समिति सदस्य आशीष गुजराती ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सीकर,जयपुर,अजमेर, नागौर जिलों सहित कुल 18 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला मैच कुचामन सिटी व मौजमाबाद के मध्य खेला गया,जिसमें मौजमाबाद टीम ने पहले खेलते हुए 93 रन बनाए जिसे कुचामन टीम ने 5 ओवर में ही रन बनाकर मैच जीत लिया। आयोजन समिति के द्वारा विजेता टीम को 31 हजार रुपए नकद व उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए नकद दिए गए। आयोजन समिति ने बताया कि वाल्मीकि प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में दूदू के समाजसेवियों भुपेंद्र सिंह, अवधेश शर्मा , तरुण कुमावत,डॉ. इकबाल अहमद, भवानी सिंह,हनीफ शेख आदि ने सहयोग किया। आयोजन समिति ने अम्पायर अर्जुन जोशी व विजय योगी व लाइव प्रसारण करने वाले व सभी  मैचों के मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बालर,बैस्ट बैट्समैन सहित खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विजेता टीम को राशि आयोजन समिति के द्वारा व उप विजेता टीम को राशि अवधेश शर्मा के द्वारा दी गई। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के पुरनचंद, सुगनचंद,बुद्धालाल सहित आयोजन समिति के गजेन्द्र गुजराती, सन्तोष गुजराती, अर्जुन गुजराती,विमल सारसर,अक्षय गुजराती, रोहित गुजराती, अभिषेक गुजराती, सुमित गुजराती सहित समस्त वाल्मीकि समाज उपस्थित रहें ।