सुकन्या समृद्धि खाते खोलने पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी सम्मानित
सवाई माधोपुर: सोमवार को मंडल कार्यालय सवाई माधोपुर में उपखंड अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता अधीक्षक डाकघर श्री राजवीर शंखवार ने की। बैठक में सभी उपडाकपालों और शाखा डाकपालों को सुकन्या समृद्धि योजना, आधार अपडेशन, पार्सल बुकिंग और स्पीड पोस्ट सेवाओं को बढ़ावा देने के निर्देश दिए गए।
सितंबर माह में आयोजित सुकन्या समृद्धि योजना महामेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। शाखा डाकपाल श्रेणी में दीपक सिंघल (मंडावरा, हिंडौन) प्रथम, श्रीनिवास शर्मा (दोहरेटा) द्वितीय और हरिओम शर्मा (लहचोड़ा) तृतीय स्थान पर रहे। हिंडौन सिटी उपडाकपाल श्रीमती कांता यादव को भी विशेष पुरस्कार मिला।
उपखंड अधिकारियों में हिंडौन के डाक निरीक्षक विमल कुमार धाकड़ प्रथम, करौली के राजेंद्र कुमार मीणा द्वितीय, और गंगापुर दक्षिण के उमेश चंद तृतीय स्थान पर रहे। मेलोशिर श्रेणी में हेतराम चौधरी, मुकेश मीणा, ओमप्रकाश गुप्ता, भीम सिंह मीना, और सुरेश चंद शर्मा को भी सम्मानित किया गया। समारोह में मंडल के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।