खारी कर्मसोता में वितरित किए टेबलेट एवं विभिन्न देशों की मुद्राओ पर आयोजित हुई कार्यशाला
नागौर, रा ऊ मा वि खारी कर्मसोता में मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट मय सिम कार्ड वितरित किए गए। बोर्ड परीक्षा 2024 में विधालय के पांच विधार्थियो ने स्टेट मेरिट में स्थान हासिल करते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदत टेबलेट प्राप्त किए। विधालय में टेबलेट वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें भामाशाह तोलारामजी मेघवाल, स्वयं सेवक विक्रम सिंह, पुलिस सेवा राष्ट्रीय पदक अवॉर्डी भीखसिंह राठौड़, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक प्रजापत ने विधालय स्टाफ एवं sdmc सदस्यों के समक्ष प्रभात चौधरी, गगन कंवर, डिंपल जाखड़, मनीष गोरचिया, आकांक्षा बोराणा को टेबलेट प्रदान किए। पुलिस विभाग से सेवा निवृत श्री भीखसिंह राठौड़ ने देश की करेंसी की सही पहचान, छपने की प्रकिया, उसके संचालन तथा नियंत्रण की कार्य प्रणाली से विधार्थियो को अवगत करवाया। भीखसिंह ने लगभग 180 देशों की संकलित करेंसी के पांच एलबम विधार्थियो को दिखाए तथा उनसे संबंधित जिज्ञासाओं को सटीक समाधान से समझाया। कार्यशाला में अलाउद्दीन खिलजी एवं मौर्य काल में प्रचलित अति दुर्लभ सिक्कों से भी रूबरू करवाया। टेबलेट वितरण समारोह एवं कार्यशाला के समापन पर पी ई ई ओ अखाराम प्रजापत ने सबका आभार व्यक्त किया एवं विधार्थियो को शिक्षा में गुणवत्ता लाने एवं नवाचार अपनाने पर बल दिया।