फुलेरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मादक पदार्थ और अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार 

फुलेरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मादक पदार्थ और अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार 

फुलेरा (राजकुमार देवाल):  
फुलेरा पुलिस ने ऑपरेशन नॉक अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ और देसी शराब की तस्करी में लिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 143.20 ग्राम अवैध गांजा और 42 पव्वे देसी शराब जप्त की।  

गांजा के साथ पहली गिरफ्तारी:  
पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर जोबनेर रोड से रामचंद्र सांसी (26) को 32 गांजा पुड़ियों के साथ पकड़ा। पुड़ियों का कुल वजन 143.20 ग्राम था। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच जारी है।  

देसी शराब के साथ दूसरी गिरफ्तारी: 
सरकारी अस्पताल फुलेरा के पास शंकर सांसी (42) को अवैध देसी शराब के 42 पव्वों के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने शराब जप्त कर अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया।  

पिछले अभियानों की सफलता:  
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन नॉक अभियान के तहत शैक्षणिक संस्थानों और युवाओं के आसपास नशा कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। कई अभियुक्तों को एनडीपीएस और धूम्रपान निषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। अभियान लगातार जारी रहेगा।  

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा कारोबार पर लगाम लगाने की उम्मीद बढ़ी है।