मरुधर माथुर समाज में वृक्षारोपण

भारत विकास परिषद की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में वैशाली शाखा द्वारा मरुधर माथुर समाज के संयुक्त तत्वावधान में एमएमएस भवन परिसर में व्रक्षारोपण किया। एमएमएस के सचिव सुदेश रूप राय ने बताया कि अध्यक्ष एन एम माथुर ने शहतूत का पौधा और वैशाली शाखा के सचिव मनोज कुमार मित्तल ने अमरूद का पौधा लगाकर शुरुआत की। परिसर में कचनार, अशोक, गुड़हल , अनार आदि के पौधे रोपे गए। एमएमएस से प्रमोद, पंकज, लखपत, अशोक, डा इंदु,अलका,अनुपमा उपस्थित रहे।उन्होंने इस पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी ली ।
वैशाली शाखा के उपाध्यक्ष ओ पी शर्मा, सुरेश माथुर, मीना सैनी,भंवर जी इस शुभ अवसर पर उपस्थित रहे।