राष्ट्रीय सरपंच संघ की मंत्री मदन दिलावर से महत्वपूर्ण मुलाकात
4 जुलाई 2024 को राष्ट्रीय सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने पंचायत राज मंत्री मदन जी दिलावर से मुलाकात की। इस दौरान संघ ने सरपंचों की समस्याओं और मांगों को मंत्री महोदय के सामने रखा। मंत्री ने सभी मांगों को जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया।
मदन जी दिलावर ने एसएफसी के 1100 करोड़ रुपये की राशि को शीघ्र ईसीएस के माध्यम से जारी करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में सरपंचों के हित में लागू योजनाओं को राजस्थान में भी लागू किया जाएगा।
राष्ट्रीय सरपंच संघ ने जो ज्ञापन दिया, उसे मंत्री ने वाजिब माना और कहा कि ये मांगें पंचायतों के विकास में सहायक होंगी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम पलसानिया, राष्ट्रीय प्रवक्ता हनुमान झाजड़ा, राष्ट्रीय सचिव कृष्णमुरारी दिलावर, प्रदेश संयोजक भगीरथ यादव, विधिक सलाहकार रवि पलसानिया, महासचिव आशा मीना, भरतपुर जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी, कोषाध्यक्ष सरवन बिजारनीय, प्रदेश सचिव सोकत अली, सरपंच गणेश कोटपुतली और जिला अध्यक्ष सचिन यादव बोराज सरपंच सुरेंद्र मीना सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।