कस्बे वासियों को मिली बस स्टैंड की सौगात

कस्बे वासियों को मिली बस स्टैंड की सौगात


भूमि पूजन के साथ 50 लाख की लागत से बनने वाले बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू
32 साल से फुलेरा की जनता को रोडवेज बस स्टैण्ड का था  इंतज़ार
फुलेरा (राजकुमार देवाल) कस्बे के पुराना फुलेरा स्थित परशुराम सर्किल के समीप सांभर रोड पर भूमि पूजन कर रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। शनिवार को प्रात:11 बजे जनसेवक विद्याधर सिंह चौधरी के मुख्य आतिथ्य में पालिका अध्यक्ष संगीता अग्रवाल, व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज आहूजा,प्रधान सहदेव गुर्जर, पालिका उपाध्यक्ष योगेश सैनी, स्थानीय वार्ड पार्षद त्रिलोक चन्द भाटी,प्रमोद मीणा, पार्षद सीमा राज कुमावत, कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने स्थानीय सैकड़ों गणमान्य लोगों की मौजूदगी में भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू करवाया गया ।गौरतलब है कि कस्बे की जनता को 32 सालों से रोडवेज बस स्टैंड का इंतजार था वही इतने सालों से फुलेरा का बस स्टैंड सड़क पर ही चल रहा है । जहां न तो कोई छाया की व्यवस्था थी और ना ही बैठने की सुविधा, यात्री चौराहे व मुख्य सड़क पर वर्षों से सड़क पर ही गंदगी के बीच वाहनों की प्रतीक्षा करते थे । कई तरह की परेशानिया के बीच यहां यात्री  सड़क पर ही बैठकर वाहनों की राह देखते रहते थे। सर्दी गर्मी व बारिश के मौसम में यात्रियों को खुले आसमान के नीचे ज्यादा परेशानी होती है । इस दौरान वार्ड पार्षद त्रिलोक चंद भाटी ने बताया कि 50 लाख रुपयों की लागत से बनने वाले रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण करीब 6 माह में पूरा हो जायेगा, जिससे बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब सड़क किनारे खड़े रहकर बस का इंतजार नही करना पड़ेगा ।