जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय शिक्षा अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय शिक्षा अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित


सवाई माधोपुर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार गोविंद प्रसाद बंसल मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय शिक्षा अधिकारियों की समीक्षा बैठक  समग्र शिक्षा कार्यालय में आयोजित की गई। 
जिसमें सर्वप्रथम मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए जिला कलेक्टर द्वारा निर्देशित नवाचार  भविष्य की उड़ान के तहत बोर्ड परीक्षा उन्नयन हेतु कक्षा 10 और 12 में अध्ययनरत छात्रों के लिए दो चरणों में प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
परीक्षा का प्रथम चरण 9 फरवरी से 11 फरवरी तक दूसरा चरण 24 से 26 फरवरी तक समस्त विद्यालय में आयोजित किया जाएगा । उसके उपरांत उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर श्रेणी निर्धारण किया जाएगा बच्चों का आकलन कर उन्हें विशेष कक्षाओं के माध्यम से परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी। इस हेतु समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को सघन मोनोट्रिंग के लिए निर्देशित किया गया।
दिनेश गुप्ता अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक द्वारा राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी छात्रों को 100% यूनिफार्म वितरण एवं डीबीटी के माध्यम से ₹200 प्रत्येक छात्र के खाते में अविलंब  भिजवाने हेतु  मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारीयो को निर्देशित किया गया।
जन आधार प्रमाणीकरण हेतु निर्देशित किया गया कि सभी सी बी ई ओ ई मित्र के माध्यम से प्रत्येक पी ई ई ओ क्षेत्र में कैंप लगाकर उक्त कार्यों की शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करें
जिला रैंकिंग में सुधार हेतु  सीबीईओ से अपेक्षा की गई कि अपने ब्लॉक की कार्य योजना बनाकर क्षेत्रों की पहचान कर उन पर कार्य करवाएं शाला दर्पण पर प्रत्येक सूचना का अपडेशन करवाना सुनिश्चित करें
सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों से अपेक्षा की गई कि जिले में संचालित समस्त फ्लैगशिप योजनाओं को शत-प्रतिशत विद्यालयों में लागू करें सभी कार्यक्रमों की सघन मोनोट्रिंग करें।
मोहम्मद साबिर खान कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा ने लर्निंग गैप को कम करने के लिए  चलाए जा रहे नवाचार के तहत राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।  
 उक्त कार्यक्रम निर्देशानुसार विद्यालयों में शत-प्रतिशत लागू करें इस ऐप के माध्यम से प्रत्येक शिक्षक प्रतिदिन प्राप्त गतिविधियों को विद्यालय में संपादित करवाएं और कमजोर छात्रों को आगे बढ़ाने का प्रयास करें
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक गोविंद दीक्षित  ने संचालित की जा रही है दुग्ध योजना एवं एमडीएम के बारे में जानकारी प्रदान की गई। 
इसी कड़ी में रोस्टर   रजिस्टर निर्माण हेतु सभी कार्मिक की सूचना दो दिवस में प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया।
नाथू लाल जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने जिले में संचालित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की वर्तमान में जिले में 20 विद्यालय संचालित  है सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को सघन मोनोट्रिंग करने के लिए निर्देशित किया गया।
राज सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के तहत बालिका शिक्षा सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाओं में नामांकन करवानेके लिए निर्देशित किया
 हेमराज मीणा कार्यक्रम अधिकारी 
किरोड़ी लाल मीणा कार्यक्रम अधिकारी द्वारा समग्र शिक्षा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई ।
मुकेश शर्मा सहायक प्रशासनिक अधिकारी  द्वारा  जिला कार्यालय से प्रेषित समस्त पत्रों का शीघ्र विश्लेषण कर समय पर सूचनाएं प्रेषित करने के लिए अपेक्षा की गई।
कालूराम वर्मा सहायक निदेशक ने एनीमिया एवं उड़ान योजना के बारे में निशुल्क पाठ्य पुस्तकों के बारे में जानकारी प्रदान की गई एवं समय पर कार्य संपादित करने हेतु अपेक्षा की गई।