स्वयं सहायता समुह की महिलाओं को अगरबत्ती बनाने का दिया प्रशिक्षण

स्वयं सहायता समुह की महिलाओं को अगरबत्ती बनाने का दिया प्रशिक्षण


सवाई माधोपुर, 18 जुलाई। बैंक ऑफ बडौदा ग्रामीण स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा ग्राम टोडरा फलौदी में चल रहे 10 दिवसीय निःशुल्क होम मेड अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण का समापन सवाई माधोपुर कार्यालय में हुआ।
कार्यक्रम में राजीविका से जिला प्रबंधक मुलेन्द्र सिंह जादौन एवं सहायक अग्रणी बैंक प्रबधंक रानु चांदना मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमुख उद्धेश्य बेरोजगारों के हाथों मंे अपने हाथ का हुनर देकर उन्हें आजीविका से जोडना एवं स्वयं का रोजगार करना हैं।
संस्थान के निदेशक रूपचन्द मीना ने वर्तमान में सरकार द्वारा रोजगार करने के लिए चलाई जा रही विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही उन्हांेने समूह के माध्यम से मिलने वाली ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए।