झुंझुनूं उपचुनाव की मतगणना कल, त्रिकोणीय मुकाबले पर टिकी निगाहें

झुंझुनूं उपचुनाव की मतगणना कल, त्रिकोणीय मुकाबले पर टिकी निगाहें

जयपुर टाइम्स, झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे। 13 नवंबर को हुए मतदान के बाद अब सभी की निगाहें मतगणना पर टिकी हैं। सेठ मोतीलाल पीजी कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी।

12 टेबलों पर 22 राउंड में होगी मतगणना

रिटर्निंग अधिकारी हवाई सिंह ने बताया कि मतगणना 22 राउंड में होगी। सबसे पहले 573 पोस्टल बैलेट और सर्विस वोटों की गणना सुबह 8 बजे शुरू होगी। इसके बाद 8:30 बजे ईवीएम के वोटों की गणना की जाएगी। मतगणना के लिए कमरा नंबर 106, 108 और 103 में टेबल लगाए गए हैं।

मुकाबले में तीन दिग्गज

झुंझुनूं सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है। भाजपा से राजेन्द्र भांबू, कांग्रेस से अमित ओला और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढा आमने-सामने हैं। 2,74,698 मतदाताओं में से 66.14% यानी 1,81,680 लोगों ने वोट डाले। इस सीट पर 2008 से कांग्रेस का दबदबा रहा है, लेकिन इस बार का चुनाव रोमांचक माना जा रहा है।

नतीजे पर सभी की नजरें

सुबह 9 बजे से शुरुआती रुझान मिलने लगेंगे और दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी। मतगणना को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। झुंझुनूं की जनता और राजनीतिक दल अब परिणाम के इंतजार में हैं।