जिला कलेक्टर ने राइजिंग राजस्थान समिट के संबंध में ली समीक्षा बैठक 

जिला कलेक्टर ने राइजिंग राजस्थान समिट के संबंध में ली समीक्षा बैठक 

जयपुर टाइम्स 
झुंझुनू। आगामी 18 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार झुन्झुनूं जिले के औद्योगिक विकास हेतु जिला उद्योग व वाणिज्य केन्द्र व जिला प्रशासन की ओर से आयोजित जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान समिट 2024 का आयोजन चावो वीरो ट्रस्ट बगड़ में किया जाएगा। जिसमें जिले में इच्छुक निवेशकों के साथ एमओयू (मेमोरेण्डम ऑफ अण्डरस्टैंडिंग) की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने शुक्रवार को अब तक किए गए कार्य की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की। बैठक में अजीत द्विवेदी वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको लि. श्रीसीमेंट के एच.सी. गुप्ता, अल्ट्राटेक सीमेंट के जितेन्द्र सिंह, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष रोहताश बंसल एवं सचिव सुरेन्द्र केडिया, चिड़ावा उद्योग संघ के अध्यक्ष धर्मपाल जानू, चार्टेड अकाउन्टेंट मनीष अग्रवाल आदि बैठक में शामिल हुए। जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने प्रवासी राजस्थानियों से निवेश के लिए हुई वार्तालाप पर चर्चा की। बैठक में श्रीसीमेंट नवलगढ़ के प्रतिनिधि की ओर से प्रोजेक्ट के विस्तार, अल्ट्राटेक सीमेंट के प्रतिनिधि की ओर से नए निवेश की जानकारी दी गई। जिला उद्योग व वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक अभिषेक चोबदार ने बैठक में अवगत कराया कि समिट स्थल पर ओडीओपी वूडन हेण्डीकाफ्ट व जिले के अन्य उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। अब तक 56 इकाइयों से 894 करोड़ के एमओयू की पहचान कर ली गई है, जिससे 6000 लोगों का रोज़गार नियोजन संभावित है। जिला कलक्टर की ओर से प्रवासी राजस्थानी से निरन्तर सम्पर्क कर निवेश को ओर अधिक बढ़ाने तथा निवेशकों को उत्साहित करने के लिए मार्गदर्शन दिया गया।‌