पेंटर से मारपीट करने के आरोपियो की गिरफ्तारी व डिप्टी को हटाने की मांग को लेकर दूसरे दिन भी अनशन जारी..
2020 से एससी-एसटी समाज पर हुए अत्याचारों के मामलों पर डिप्टी ने ज्यादातर मामलों में एफआर लगवा दी-एडवोकेट कबीर
उदयपुरवाटी उपखंड कार्यालय के बाहर शनिवार को भी आमरण अनशन जारी रहा। आमरण अनशन पर बैठे लोगों की मांग है कि पापड़ा गांव में गत 15 दिन पहले पेंटर व उसके पुत्र के साथ मारपीट करने वाले आरोपीयो को गिरफ्तार किया जाए। वही नवलगढ़ डीवाईएसपी सतपाल सिंह को हटाया जाए सहित कई मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन जारी है। इस दौरान अनशन पर बैठे लोगों व प्रदर्शन में शामिल लोगों से शनिवार की सुबह मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी मिलने पहुंचे और उनसे समझाइश करते हुए कहा कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। और धरना समाप्त कर दो। उसके बाद पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी भी अनशन पर बैठे युवकों से मिलने पहुँचे और उनकी कुशलक्षेम जानी।
बॉक्स-
एडवोकेट हंसराज कबीर ने बताया कि 2020 से जितने भी एससी एसटी समाज के ज्यादातर मामले में नवलगढ़ डिप्टी सतपाल सिंह ने एफ आर लगवा दी। ओर एससी-एसटी समाज के लोगो ने कई बार डिप्टी सतपाल सिंह को हटाने की मांग की।परन्तु सरकार व उच्च अधिकारी इस मामले में संज्ञान नही ले रहे। कबीर ने बताया कि एससी एसटी समाज के लोगो के साथ बार बार अत्याचार हो रहे हैं ओर एससी एसटी समाज के लोग अब तो यह भी मानने लग गए कि डिप्टी सतपाल सिंह हैं तब तक समाज के साथ न्याय नही होगा इसलिये कई मामले तो सामने आते भी नही। गत दिनों पापडा निवासी युवक के साथ कुछ लोग जातिय विरोधी युवकों ने जघन्य मारपीट की जिसका मामला 6 अप्रैल को मामला दर्ज करवाने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नही किया और कल शुक्रवार सुबह 8 बजे से आरोपियो की गिरफ्तारी व डिप्टी सतपाल सिंह शेखावत को हटाने को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं जिनका दूसरे दिन भी धरना आमरण अनशन जारी है परंतु अभी तक कोई प्रशासनिक अधिकारी मामले में संज्ञान नही ले रहे और न ही अनशन कर रहे युवकों का चेकप कर रहे।
बॉक्स-
राजस्थान अनुसूचित आयोग जयपुर के उपाध्यक्ष ने भेजा पत्र.
एडवोकेट हंसराज कबीर ने राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग जयपुर के उपाध्यक्ष सचिन सर्वटे से फोन के माध्यम से बातचीत कर मामले में संज्ञान लेने की बात करी जिसपर तुरन्त प्रभाव से सचिन सर्वटे ने झुंझुनु जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी,एसपी मर्दुल कच्छावा को लेटर भेज आरोपियो के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही करने को लेकर पत्र भेजा।
इस दौरान विजेंद्र इंद्रपुरा ,पालिकाध्यक्ष रामनिवास सैनी,पार्षद राजेंद्र ढेनवाल, पार्षद अजय तसीड़, सोनू कनवा, अमित रिया, जूली राठी, दिनेश ओलखा, कैलाश बबेरवाल, एडवोकेट संजय कुलदीप सराय, राधेश्याम रचेता, पंकज, सचिन, अंकित ओलखा, श्याम गुढ़ा अजय कनवा दीपेंद्र सिंह इंद्रपुरा सहित अनेक लोग अनशनकारियों की कुशलशेम जानी।