पाइपलाइन लीकेज से सड़क पर बने गहरे गड्ढे
-
आक्रोशित वाहन चालकों और व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
जयपुर टाइम्स
सरदारशहर। शहर के पुलिस थाने के आगे पिछले एक महीने से सड़क के बीच पाइपलाइन लीकेज होने के चलते पानी निकलता रहता है। जिसके चलते वाहनों के गुजरने से यहां पर अब गहरे गड्ढे हो चुके हैं। मंगलवार को यहां से गुजर रहे वाहन चालकों और स्थानीय व्यापारियों ने जलदाय विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि पिछले 1 महीने से पाइपलाइन लीकेज है और लगातार पानी भरा होने के चलते यहां से वाहन गुजरने के कारण सड़क पूरी तरह से गड्डो का रूप ले चुकी है। जिसके कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गड्ढे होने के कारण दिन में बार-बार जाम की स्थिति पैदा होती रहती है। उन्होंने कहा कि यह शहर का मुख्य रास्ता है जहां पर प्रतिदिन सैकड़ो रोडवेज बसें आवागमन करती है और शहर के सभी अधिकारी इन गड्ढो के ऊपर से दिनभर गुजरते रहते हैं। लेकिन कोई जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि हमने प्रशासन को अवगत भी करवाया लेकिन समस्या हर दिन बढ़ती जा रही है। व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक-दो दिन में समस्या का समाधान नहीं किया गया तो सड़क को जाम कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर खीराज मेघवाल, उमाशंकर शर्मा, गोविंद सोनी, शंकरलाल पारीक, सुनीलसिंह राजपूत, मनोज प्रजापत, मांगीलाल, शंकरलाल सैनी, कानाराम सहित वाहन चालक और व्यापारियों ने प्रदर्शन किया।