सड़क एवं नाली निर्माण  कार्य बिना क्रॉस के बनाने की मांग तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

सड़क एवं नाली निर्माण  कार्य बिना क्रॉस के बनाने की मांग तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

राजलदेसर न्यूज़ सर्विस । कस्बे के संतोषी अंजनी माता मंदिर वार्ड नंबर 31 में सड़क के नाली निर्माण कार्य बिना क्रॉस के बनाने की मांग को लेकर पूर्व पालिका अध्यक्ष मांगीलाल प्रजापत के नेतृत्व में मोहल्ले वासियों रतनगढ़ तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया जिसमें उल्लेख किया गया है कि  संतोषी माता मंदिर मार्ग वार्ड नम्बर 31 में सड़क एवं सड़क के दोनों तरफ बनने वाली नाली निर्माण कार्य होना है जिसमे ठेकेदार द्वारा बेमतलब का बीच सड़क के क्रोस देकर एक तरफ़ा गन्दा पानी की निकाशी करवाये जाने का मोहल्ले वासियों द्वारा विरोध करने के कारण सड़क नाली निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा बीच में ही रोक दिया गया जिस कारण उक्त मार्ग पर कीचड़ एवं गन्दा पानी बीच सड़क पर फैल गया है उस मार्ग पर ठेकेदार द्वारा बेहिसाब का जेकरा बिछाया गया था जिसका विरोध
करने पर वो अधुरा वापस उठाया गया जिस पर गन्दा पानी इकट्ठा होने से उस मार्ग पर कीचड़ ही कीचड़ फैल गया है जिससे घरो में आना जाना भी मुश्किल हो गया है।
 एक धनवान व्यक्ति विशेष धार्मिक भावनाओ की ओट लेकर के मोहल्ले का सम्पुरण गन्दा पानी बीच सड़क के क्रॉस देकर के ठेकेदार के साथ सांठ गांठ करके निकाशी करवा रहा है जबकि  विभाग के इस्तिमेंट में दोनों तरफ सड़क के बराबर लेवल की नाली निर्माण करना है जिस कारण बीच सड़क से क्रॉस लगाने का कोई ओचित्य ही नहीं है ना ही ये न्यायोचित है इस सन्दर्भ में मोहल्ले वासियों में नगरपालिका राजलदेसर एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग रतनगढ़ एवं ठेकेदार और जो व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाया जा रहा उसके प्रति फुल आक्रोश है।
अतः आप से निवेदन है की उक्त मार्ग पर फैला कीचड़ की जल्द से जल्द सफाई करवाई जावे व नाली एवं
सड़क के बीच में बिना क्रॉस लगाये निर्माण कार्य करवाया जाये | अगर बीच सड़क के क्रॉस लगाके सारा गन्दा पानी सड़क के एक तरफ निकाशी किया जाता तो एक तरफ
के घरो में ओवरफ्लो हो के गन्दा पानी घुमेगा एवं सम्पतियो को असामान्य नुकसान होगा । इस अवसर पर पार्षद कपिल पारीक, सूरजमल शर्मा, गणेशाराम जाट, रमेश खंडोलिया, परमेश्वर, हड़मान, बाबूलाल, विमल,प्रदीप सहित अनेकों मोहल्ले वासियों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा ।