मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ओम बिरला को दी बधाई
जयपुर, 26 जून: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और उन्हें पुनः लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिरला का दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुना जाना राजस्थान के लिए गर्व का क्षण है। बिरला के संसदीय ज्ञान और कुशल कार्यप्रणाली का लाभ सदन के सभी सदस्यों को मिलेगा।
शर्मा ने कहा कि बिरला का कार्यकाल उल्लेखनीय उपलब्धियों से परिपूर्ण होगा और उनका अनुभव सदन के कार्यों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राजस्थान के विकास और संसदीय कार्यों में सहयोग की भी अपेक्षा जताई।
आपातकाल के विरुद्ध प्रस्ताव स्वागत योग्य
नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 25 जून, 1975 को देश में लगाए गए आपातकाल के विरुद्ध लोकसभा में आया प्रस्ताव स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन सरकार द्वारा नागरिकों के अधिकार छीन लिए गए थे और इस प्रस्ताव के जरिए दमन और शोषण के खिलाफ आवाज उठाने वाले सत्याग्रहियों के संघर्ष को सम्मान मिला है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रस्ताव से लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों की रक्षा के प्रति सदन की प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में ऐसे घटनाओं से बचने के लिए यह प्रस्ताव एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।