आखिर मेडिकल स्टोर संचालक को क्यों लेनी पड़ी कोर्ट की शरण जाने पूरा मामला
न्यायालय का आदेश: शिवगंज पुलिस ने सुमेरपुर के डॉक्टर पीसी सोलंकी के खिलाफ मामला किया दर्ज
2 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप पुलिस जांच में जुटी
– मेडिकल स्टोर संचालक ने डॉक्टर के खिलाफ पुलिस थाने में दी थी रिपोर्ट, एसपी को भी लगाई थ
सुमेरपुर। शिवगंज पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर सुमेरपुर के एक निजी अस्पताल के डॉक्टर पीसी सोलंकी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। अस्पताल में मेडीकल स्टोर संचालित करने के नाम पर अग्रीमेंट कर 2 करोड़ रुपए धोखाधडी पूर्वक हड़पने और रुपए मांगने पर दबंगों से धमकाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।पुलिस को न्यायालय से प्राप्त हुए परिवाद में पाली हाल चांदाना शिवगंज निवासी रविन्द्र शर्मा पुत्र किशनलाल शर्मा ने आरोप लगाया कि उसकी मेडिकल की दुकान सुमेरपुर के डॉक्टर पीसी सोलंकी* सप्तगिरीश्वर हार्ट एण्ड मेडिकल हॉस्पिटल* में सान्या मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर नाम से संचालित हो रही है। इस दुकान के लिए उसने डॉक्टर सोलंकी से एग्रीमेण्ट कर दो करोड रूपये एडवान्स देकर दुकान प्रारंभ की थी। रिपोर्ट में बताया कि सोलंकी ने दुकान के लेनदेन व खाली करने संबंधित शपथ पत्र 30 अगस्त 2014 को नोटेरी पब्लिक सुमेरपुर से तस्दीक करवाकर उसके पक्ष में लिखकर दिया था। परिवाद में बताया कि शपथ पत्र के अनुसार दुकान खाली करवाने पर अमानत के तौर पर दिए गए एडवांस 2 करोड रूपए पुन: लौटाने थे। लेकिन डॉक्टर सोलंकी की नियत खराब हो गई और उसने दुकान खाली करवाने के लिए मरीजों को मेडिकल स्टोर्स पर दवाईयां नहीं खरीदने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उसके पिता को भी परेशान करना प्रारंभ कर दिया। यहाँ तक कि गुंडा प्रवर्ति के लोगों को बुलाकर धमकाते हुए दुकान खाली कराने की कोशिश की। पुलिस की ओर से दर्ज रिपोर्ट में बताया कि अपनी जान का खतरा महसूस होने पर उसने चान्दाना में किराए का मकान लेकर वहाँ रहना शुरू कर दिया। पीडि़त ने आरोप लगाया कि चांदाना में रहने के दौरान भी डॉक्टर सोलंकी ने अज्ञात लोगों को उसके घर भेज धमकियां दिलवा 2 करोड़ वापस नही मांगने का दबाव बनाना शुरू किया।
रिपोर्टकर्ता ने बताया कि इस बीच सोलंकी की नियत में खोट देख उसके पिता ने दुकान खाली करने पर कोर्ट से स्थगन आदेश भी लाया। इसके बाद उसे व उसके पिता को परेशान किया जा रहा है।
रिपोर्ट में आरोप लगाया कि गत दिनों सुबह के समय एक बिना नम्बरी बाइक पर सवार होकर आए तीन अज्ञात लोगों ने उसके मकान पर आकर दुकान खाली करने और रुपए नहीं मांगने का दबाव बनाते हुए उसे व उसके पिता को जान से मारने की धमकियां दी। उन अज्ञात बदमाशों ने चान्दाना से डॉक्टर सोलंकी से फोन पर बात भी की। पुलिस ने सोलंकी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक प्रेमसिंह को सौंपी है,जहां पुलिस ने जांच शुरू की है।