फास्टैग सिस्टम की गड़बड़ी:घर में खड़ी थी कार.... कट गया टोल टैक्स
फास्टैग सिस्टम की गड़बड़ी:घर में खड़ी थी कार.... कट गया टोल टैक्स
बिजौलियां।फास्टैग व्यवस्था वाहन चालकों को के लिए राहत के साथ ही परेशानी का सबब भी बन रही है। कई वाहन मालिकों को बिना यात्रा किए ही फास्टैग से टोल कटने के मैसेज मिल रहे हैं। बिजौलियां निवासी रवि सोलंकी ने बताया कि उनकी मारुति ईको कार पिछले 4 दिनों से चारणमाता मंदिर के पास स्थित घर पर खड़ी हुई हैं। लेकिन उनके मोबाइल पर खाते से 120 रुपए टोल टैक्स कटने का मैसेज मिला।मैसेज के अनुसार मंगलवार को सुबह 7.35 बजे कार का मालेरा (सलूम्बर) टोल से गुजरना बताया हैं। रवि ने टाेल फ्री नंबर पर भी शिकायत की लेकिन संतोषप्रद जवाब नहीं मिला। कार मालिक रवि का कहना हैं कि मालेरा टोल की तरफ कभी जाना ही नहीं होता है। फिर भी टोल प्रबंधन की लापरवाही के कारण खाते से पैसे काट लिए गए हैं। अन्य वाहन मालिकों के साथ भी अक्सर ऐसा होता रहता हैं।गाड़ी घर पर खड़ी रहती हैं और टोल टैक्स कटने के मैसेज आ जाते हैं।ऐसे मामलों में टोल प्रबंधन द्वारा कार्रवाई तो दूर रिफंड तक नहीं किया जाता हैं।