अलसीसर में निशुल्क बीज वितरण ऊंट के मुंह में जीरा

अलसीसर में निशुल्क बीज वितरण ऊंट के मुंह में जीरा
झुंझुनू (विद्याधर आजाद ) जिले के अलसीसर पंचायत समिति में किसानों को निशुल्क मूंग के बीज वितरण का कार्यक्रम हुआ लेकिन बीज वितरण में ऊंट के मुंह में जीरे के सम्मान वाली कहावत चरितार्थ हो रही है क्योंकि राज्य की भजन लाल सरकार के आला अधिकारी अलसीसर में केवल 24 थेलिया ही भेजी एक थैली में चार किलोग्राम मूंग का वजन था वितरण में अधिकारियों द्वारा एक किसान को एक थैली देनी थी लेकिन वहां करीब 500 किसान इकट्ठे हो गए लेकिन अधिकारियों ने भी एक नया रास्ता अपनाया और किसानों से कहा कि जिसके खेत में कुआं है उसी को निशुल्क मूंग बीज उपलब्ध करवाया जाएगा लेकिन विभाग में ऐसा कोई नियम या मापदंड नहीं है की जिसके खेत में कुआं होगा वह तो किसान है और जिसके खेत में कुआं नहीं है वह किसान नहीं है अलसीसर के सामाजिक कार्यकर्ता अशोक मिश्रा ने बताया कि राज्य सरकार ना इंसाफी कर रही है शीघ्र ही किसानों को निशुल्क बीज की आपूर्ति करें राज्य सरकार व जिला प्रशासन को किसनों की पीड़ा को दूर करना चाहिए 

सुनिए यह जनाब क्या कह रहे हैं????
हमारे पास 24 थेलिया मूंग के बीज की आई थी किसनों की संख्या अधिक थी 24 किसानों को ही निशुल्क मूंग का बीज वितरित किया गया सबको हम कहां से देते
संजय यादव कृषि पर्यवेक्षक अधिकारी अलसीसर झुंझुनू